नैत्र जांच शिविर कल
भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल मीरा और लॉयन्स क्लब भीलवाड़ा की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच एंव लैस प्रत्यारोपण शिविर कारोई में कल गुरुवार सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक लगाया जायेगा। मीरा चेयर पर्सन चंद्रा रांका ओर हॉस्पीटल प्रभारी आर. पी. बल्दवा ने बताया कि लक्ष्मीलाल रांका की स्मृति में राजकीय आयुर्वेद औषधालय कारोई में नेत्र रोग विशेषज्ञ डां. प्रतिष्ठा द्वारा नेत्रों की जांच की जायेगी। क्लब अध्यक्ष एस. पी. आनन्द और सचिव निशा सोनी ने बताया की शिविर में मोतियाबिन्द के बिना टांके के ऑपरेशन किये जायेंगे। शिविर प्रभारी अर्पित, विक्रम रांका ने बताया कि शिविर में नेत्र जांच, मोतियाबिन्द की जांच व चयनित रोगियों के लैस प्रत्यारोपण लायन्स आई हॉस्पीटल भीलवाडा में निःशुल्क किए जायेगे। हॉस्पीटल कोर्डिनेटर एंव आई बैक प्रभारी लॉयन राकेश पगारिया ने बताया कि शिविर की सभी आवश्यक तैयारीयां पूरी कर ली गयी है एंव रोगियो का आना-जाना, खाना-पीना, ठहरना, चश्मे एंव दवाईयां सभी हॉस्पीटल द्वारा निःशुल्क दी जायेगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें