प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक को किरण बेदी ने बताया साजिश


नई दिल्ली। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी इस घटना को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। अब इस मामले पर पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने भी पंजाब सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इसमें पूर्व नियोजित साजिश होने की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि डीजीपी की गैर हाजिरी ही सबसे बड़ी चूक है। राज्य के गृह मंत्री और गृह सचिव भी मौजूद नहीं थे। जिलाधिकारी भी नदारद थे, इन सभी को देखते हुए यह चूक नहीं साजिश लग रही है।

नाना पटोले ने रूट बदलने पर उठाए सवाल

कांग्रेस महाराष्ट्र प्रमुख नाना पटोले ने इस मामले पर कहा कि ऐसी गलतियों के कारण भारत ने अपने 2 प्रधानमंत्री खो दिए हैं और कांग्रेस नुकसान को समझ चुकी है। पीएम का सुरक्षा उल्लंघन गलत था। लेकिन सामने आए वीडियो के मुताबिक आखिरी वक्त में उनका रूट क्यों बदला गया और बीजेपी कार्यकर्ता वहां कैसे जमा हुए?

कई नेताओं ने की मामले की निंदा

पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को शिवसेना, बीएसपी से लेकर कांग्रेस नेता तक गलत ठहरा चुके हैं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने पीएम की सुरक्षा में चूक पर कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं, उनकी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए, मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में मिली खामियां गंभीर हैं। इन गलतियों के कारण देश ने दो प्रधानमंत्रियों को खो दिया है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी चिंता जताते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के अभी हाल के पंजाब दौरे में जो सुरक्षा चूक हुई है वह अति-चिंतनीय है और इसकी पूरी गंभीरता से उच्च-स्तरीय निष्पक्ष जांच जरूरी है।

नीतीश कुमार ने इस पूरी घटना को दुखद बताया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरी घटना को दुखद बताते हुए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस तरह की चूक चिंताजनक निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। नीतीश कुमार ने पंजाब की चन्नी सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि जब प्रधानमंत्री किसी भी राज्य की यात्रा करते हैं तो उनको सुरक्षा उपलब्ध कराना राज्य सरकार का दायित्व होता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत