बढ़ते कोरोना का असर: कैंसल होने लगे रिजर्वेशन, रेलवे को हो रहा रोज हजारों का नुकसान

 


भीलवाड़ा (प्रेमकुमार गढ़वाल)। देश के कई बड़े शहरों के साथ ही छोटे शहरों में अब कोरोना की स्थिति अब भयावह होने लगी है। इसका असर रेल यातायात पर भी साफ दिखाई देने लगा है। यात्री अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा को निरस्त कर रहे हैं। ऐसे में रेलवे को हर दिन यात्रियों के टिकट कैंसल कर रिफंड देना पड़ रहा है जिससे उसे हजारों रुपयों का नुकसान प्रतिदिन हो रहा है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार देश के महानगर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई सहित बड़े शहरों में अब कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है। इससे आमजन में दहशत बढ़ गई है। ऐसे में लोग अब अपना घर छोड़कर बाहर नहीं जाना चाहते। वे यात्री जो पिछले दिनों कोरोना की सामान्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए बाहर जाने के लिए अपने टिकट रेलवे में आरक्षित करवा चुके थे, ऐसे यात्री अब अपनी यात्रा को निरस्त करने लगे हैं। ये यात्री अब प्रतिदिन रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र पर टिकट निरस्त करवा रिफंड लेने पहुंच रहे हैं। रेलवे सूत्रों की मानें तो टिकट रिफंड का यह सिलसिला एक दिन पहले से ही शुरू हुआ है। इन दो दिनों में करीब एक लाख रुपए से ज्यादा कर रेलवे ने टिकट कैंसल कर यात्रियों को रिफंड दिया है। ऐसे में रेलवे को घाटा होने लगा है। रेलवे सूत्रों का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में टिकट कैंसेलेशन का यह सिलसिला बढऩे के साथ ही टिकट आरक्षण में भी कमी आ सकती है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत