मुख्यमंत्री चन्नी के घर कोरोना ने दस्तक दी, तीन पारिवारिक सदस्य पॉजिटिव मिले

 


पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के घर पर भी कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी है। मुख्यमंत्री के तीन पारिवारिक सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मुख्यमंत्री चन्नी का आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ है, लेकिन अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। इससे पहले उनके प्रिंसिपल सेक्रेटरी हुसन लाल पॉजिटिव मिले थे और वह घर पर आइसोलेट हैं।

बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री को दौरे को लेकर मुख्यमंत्री चन्नी ने बयान दिया था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट न आने के कारण वह पीएम के कार्यक्रम में नहीं गए थे और न ही वह बठिंडा एयर बेस पर उनके स्वागत के लिए जा पाए थे। उन्होंने अपनी गैर मौजूदगी में खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को प्रधानमंत्री का स्वागत करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

लेकिन अब प्रधानमंत्री के दौरे के तीन दिन बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के परिवार में ही तीन लोग कोरोना पॉजिटिव निकल आए हैं। मुख्यमंत्री की रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है, लेकिन उनके साथ-साथ चलने वाले अमले के अधिकारी भी पॉजिटिव हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी परिवार में सदस्यों और स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद एहतियातन खुद को सरकारी आवास पर ही आइसोलेट कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना