गंगापुर कस्बे में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
गंगापुर (सुरेश शर्मा) ! गंगापुर कस्बे के मुख्य मार्गों पर पुलिस व प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार कस्बे के बाजारों व रियासी इलाकों में पुलिस व प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च व रूट मार्च निकाला गया। वहीं पुलिस ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने की अपील की। मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाने की चेतावनी भी दी। पुलिस व प्रशासन द्वारा बुधवार को फ्लैग मार्च गंगापुर कस्बे के मुख्य डाक बंगला चौराहे से शुरू किया गया। जो कस्बे के बस स्टैंड, भूत बावजी, मेन बाजार, मस्जिद चौक, शिवरति दरवाजा होते हुए पुन डाक बंगले पर पहुंचा। फ्लैग मार्च के दौरान गंगापुर उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल खटीक, पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा सहित गंगापुर पुलिस थाने के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस के वाहन मैं लगे हुए लाउडस्पीकर के माध्यम से कस्बेवासियों को मास्क लगाने की अपील की जा रही थी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें