पुलिसकर्मियों को जान से मारने की नियत से वाहन चढ़ाने का आरोपी पकड़ा

 


राजसमंद में पुलिस पर फायर कर पुलिसकर्मियों को जान से मारने की नियत से वाहन चढ़ाने के आरोपी को जोधपुर पुलिस ने पकड़ा। जोधपुर के धायलों की ढाणी निवासी शंकरलाल को पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा। डांगियावास थाने में आरोपी पर आठ मामले दर्ज है।

  स्पेशल क्राइम टीम ने बनाड थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर राजसमंद थाना के एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर लूट, हत्या का प्रयास, पुलिस पर फायर करने सहित कुल आठ केस दर्ज हैं। आरोपी पुलिस की नम्बर प्लेट के लगा कर लग्जरी कार में घूम रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने गाड़ी रातानाडा थाने के सब इंस्पेक्टर पूनाराम से मांगकर लाई है। यह गाड़ी उनका बेटा उर्जाराम काम में लेता है। सीएसटी के प्रभारी निरीक्षक भरत रावत ने बताया कि गाड़ी पर कोटा जिला की नंबर प्लेट लगी हुई थी। जिसकी जांच में सामने आया कि वह नंबर प्लेट गलत थी। वो नंबर किसी एंडवेर गाडी के थे, जो कोटा निवासी के मोहम्मद साजिद के नाम रजिस्टर्ड है। गाड़ी में रखी नंबर प्लेट उदयपुर और जयपुर जिले की थी।

जिसमें उदयपुर की नंबर प्लेट जो नंबर थे, वे अभी तक किसी वाहन को जारी नहीं हुए है। जबकि जयपुर नंबर प्लेट की जांच करने पर पता चला कि कार का असली नंबर वही है, जो जयपुर के सांगानेर के बिलवा निवासी रामबीर सिंह गुर्जर के नाम रजिस्टर्ड है। सीएसटी प्रभारी का कहना है कि मामला बनाड़ थाने में दर्ज करवाया गया है। सब इंस्पेक्टर के बेटे से जुड़ी बात अनुसंधान में साफ होगी. जयपुर रजिस्टर्ड कार की चोरी की रिपेार्ट कहीं दर्ज नहीं है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना