पश्चिमी विक्षोभ का असर, बूंदाबांदी का दौर चला
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ड़साणिया का खेड़ा, खरेड़, ढ़ेलाणा, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, बड़ला, कुड़ी, रेड़वास आदि कई गांवों में आज सुबह मौसम ने करवट ली और पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुककर सुबह 10:00 बजे तक जारी रहा, वही सुबह से ही सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए | बूंदाबांदी के होने से ठिठुरन भी बढ़ गई, इससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए ! |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें