जन्मदिन पार्टी में कहासुनी के बाद चाकू से गोद कर युवक की हत्या

 

कोटा/ बुधवार देर रात जन्मदिन की पार्टी में आपसी कहासुनी के बाद प्रेम नगर में दो युवकों ने उनके ही एक साथी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार उसकी हत्या कर दी। उद्योग नगर  थानाधिकारी मनोज सिकरवार ने बताया कि बुधवार रात प्रेम नगर स्थित नीतिश हरिजन के कमरे में उसके जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। वहां नीतिश के अलावा मलखान लौधा और राजेश कुमार बैरवा भी थे। इस दौरा राजेश कुमार की नीतेश और मलखान से किसी बात को लेकर कहासुनी और गाली गलौच हो गई। इसके बाद इनके बीच झगड़ा और और आवेश में आकर नीतेश औ मलखान ने राजेश कुमार बैरवा के चाकू से वार कर दिए। इससे राजेश कुमार गंभीर घायल हो गया। वारदात के बाद आरोप वहां से भाग गए। बाद में घायल राजेश को देर रात ही एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद ही उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव को देर रात ही मोर्चरी में रखवाया था। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि प्रकरण में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई है, जो विभिन्न जगहों पर आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

 बताया जा रहा है कि सभी दोस्त शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान राजेश और अन्य के बीच कहासुनी हुई। बात झगड़े और गाली गलौच तक बढ़ गई। हालांकि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन लोगों ने शराब पी थी या नहीं। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच सामने आ सकेगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत