सरकारी स्कूल के शराबी शिक्षक का कारनामा, स्टूडेंट्स के सामने उतारे कपड़े

 

उदयपुर । आदिवासी बाहुल्य कोटड़ा तहसील के एक सरकारी स्कूल में पीटीआई देवीलाल मीणा ने सारे स्टूडेंट्स के सामने शराब के नशे में अपने कपड़े उतार दिए और तीन घंटे तक स्कूल में हंगामा किया। स्कूल प्रिंसिपल आलोक शर्मा व अन्य अध्यापकों ने रोकने की कोशिश की तो शराबी शिक्षक ने उनको दांत से काटा और नाखून भी गढ़ा दिए। स्कूल के स्टाफ ने जब शराबी शिक्षक को समझाते हुए कहा कि आपकी तबीयत ठीक नहीं है, आप घर चले जाइए, तो शिक्षक ने और ज्यादा गाली-गलौज शुरू कर दी। स्कूल में हंगामा होता हुआ देखकर आसपास रहने वाले ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

काटने और नाखून गढ़ाने से प्रिंसिपल और अन्य शिक्षक हुए जख्मी
इस हंगामे के बीच देवीलाल ने नाखूनों और दांतों से काटकर प्रिंसिपल आलोक शर्मा, टीचर बाबूलाल खेर और भगवतीलाल को जख्मी कर दिया। इस दौरान पीटीआई बाद में देख लेने की धमकी भी देता रहा। इतना ही नहीं इसके बाद पीटीआई देवीलाल ने एक-एक कर अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिया।
 
शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार और जमानत पर रिहा
मांडवा थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीटीआई देवीलाल को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे चेतावनी देकर जमानत पर रिहा कर दिया गया। गांव वालों ने बताया गया है कि पीटीआई पहले भी कई बार शराब पीकर हंगामा कर चुका है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र भी लिखा गया है। मामला राजस्थान बाल आयोग तक भी पहुंचा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा