देश वैष्णो देवी : फिलहाल जारी रहेगी तत्काल पर्ची सुविधा

 


जम्मू,  (हप्र)

वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वालों के लिए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने फैसले को पलटते हुए फिलहाल दर्शन की खातिर तत्काल पर्ची की सुविधा बंद न करने का फैसला किया है। श्राइन बोर्ड का कहना है कि आनलाइन सुविधा में अभी समय लगेगा और तत्काल पर्ची सिस्टम भी जारी रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए तत्काल पंजीकरण केंद्र फिलहाल काम करते रहेंगे। पंजीकरण के लिए शत-प्रतिशत आनलाइन व्यवस्था के बारे में अभी कोई समय सीमा स्पष्ट नहीं की गई है।

श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि फिलहाल, आधार शिविर कटरा में पंजीकरण केंद्र खुले रहेंगे और यात्री पर्ची मिलती रहेगी। इस दौरान शत-प्रतिशत आनलाइन पंजीकरण को लेकर श्रद्धालुओं को जागरूक किया जाएगा। वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा पर्ची अनिवार्य है। इसके बिना यात्रा की अनुमति किसी को भी नहीं है।

कटरा होटल व रेस्तरां संघ के प्रधान राकेश वजीर ने कहा कि श्राइन बोर्ड द्वारा शत-प्रतिशत पंजीकरण का फैसला स्वागत योग्य है। इससे अनायास भीड़ नहीं होगी, आपाधापी की स्थिति नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि आधार शिविर पर जो पंजीकरण केंद्र हैं, वे करंट आनलाइन व्यवस्था के तहत हैं। लिहाजा, बोर्ड को ये सभी केंद्र चालू रखने चाहिए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत