टेक्सटाईल कॉलेज के आरटीयू में विलय की शर्तो पर कार्मिकों में रोष
भीलवाड़ा/ मा.ला.वर्मा टेक्सटाईल व इंजीनियरिंग कॉलेज भीलवाड़ा के कार्मिकों को तकनीकी विश्वविधालय] कोटा में आमेलन की शर्तो पर नाराजगी एवं रोष व्यापत हो गया है। कॉलेज के संयुक्त कर्मचारी अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि कॉलेज के कार्मिकों को तकनीकी विश्वविधालय में आमेलन हेतू विकल्प पत्र भरवायें जा रहे है इसके लिए जारी नोटिफिकेशन की शर्त संख्या 9] 21 एवं 23 पर अंकित शर्तें कर्मचारियों के हित में नहीं है। शर्त संख्या 9 के अनुसार आमेलित कार्मिको को नयी भर्ती के रूप में माना जाएगा। शर्त संख्या 23 में कर्मचारियों के उपार्जित अवकाश के अधिशेष को अग्रेषित करने की अनुमति दी जानी चाहिए की शर्त अंकित की गयी जो कि उचित नहीं है। शर्त संख्या 23 में अभी तक की गयी सेवाओं के बदले समय को ग्रेज्युटी के अनुदान के लिए गिना जा सकता है जो कि न्यायोचित नहीं है।कॉलेज के अधिकतर कार्मिक 30 वर्ष से अधिक की सेवायें कॉलेज में कर चुके है उक्त नोटिफिकेशन की शर्तो के कारण अपने भविष्य को लेकर आंशकित है जो परिलाभ कॉलेज में अभी तक मिल रहे थे वो सभी परिलाभ ग्रेज्युटी] उपार्जित अवकाश का भुगतान विश्वविधालय द्वारा भी किया जायेगा या नहीं क्योंकि शर्तो से स्पष्ट नहीं हो रहा है। इस हेतू संयुक्त सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग] कुलपति राजस्थान तकनीकी विश्वविधालय] कोटा एवं प्राचार्य को ज्ञापन सौपा गया है। अगर कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया तो कार्मिक आंदोलन को मजबुर हो सकते है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें