आरएसएस की सोपुरा शाखा का वार्षिकोत्सव मनाया
सवाईपुर (सांवर वैष्णव)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोपुरा ने सोमवार को वार्षिकोत्सव मनाया। शाखा कार्यवाह कमलेश सेन ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखदेव बलाई ने की। वार्षिकोत्सव में शारीरिक प्रदर्शन के दौरान 32 स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिसमें सूर्य नमस्कार, योग, नियुद्ध, समता और प्रहार के कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में गांव के लोग भी देखने पहुंचे और अंतिम में बौद्धिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें भीलवाड़ा विभाग के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सुरेश सेन ने बताया कि स्वयंसेवकों के जीवन में योग और सूर्यनमस्कार कितना जरूरी है और समय की पालना आज के जीवन मे कितनी उपयोगी है और दैनिक शाखा का महत्व बताया गया। कार्यक्रम में जिला बौद्धिक प्रमुख मनोज सेन, लवेश जैन, सांवरमल जोशी, कमलेश जाट, गोविन्द कुमार, नारायण लाल जाट, शंकरलाल जाट, अंकित सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें