नाकेबंदी पर तैनात कॉन्स्टेबल को कार ने टक्कर मारी, मौके पर मौत

 


अजमेर/ जिले के बांदरसिंदरी में जयपुर-अजमेर हाइवे पर शुक्रवार रात नाकेबंदी पर तैनात कॉन्स्टेबल को कार ने टक्कर मार दी। मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। 

पुलिस के अनुसार, फागी जयपुर निवासी सूर्यप्रकाश गुर्जर बांदरसिंदरी थाने में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार रात को हाइवे पर बांदरसिंदरी चौराहे पर नाकेबंदी में ड्यूटी पर था। इस दौरान जयपुर की ओर से आ रही कार ने सूर्यप्रकाश को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद असंतुलित होकर क्षतिग्रस्त हुई कार को पुलिस ने जब्त कर लिया और शव को यज्ञ नारायण चिकित्सालय के मॉर्च्यूरी में रखवाया। इसके बाद मृतक के परिजन को सूचना कर दी। शनिवार सुबह मृतक के परिजन आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुबह हाइवे पर मौजूद लोग।

कॉन्स्टेबल की मौत के बाद हाइवे पर सुबह सवेरे व्यापारियों ने दुकानें नहीं खोली और बाजार बंद रखकर घटना पर दुख जताया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना