राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन की रक्तदान, पौधारोपण, लेखा सेमिनार आयोजित
भीलवाड़ा। राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन जिला शाखा भीलवाड़ा की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक कोष कार्यालय, भीलवाड़ा में नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सोमानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिला मंत्री निर्मला वैष्णव ने बताया कि बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपा गया। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह आयोजित करने, रक्तदान शिविर , लेखा सेमीनार , पौधारोपण कार्यक्रम , लेखादर्शन का प्रकाशन , सेवानिवृृत्त लेखा साथियों का सम्मान करना सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।आय व्यय भी प्रस्तुत किया गया एंव साथ ही जिला कोषाध्यक्ष गजानन्द कुमावत को चार्ज सोंपा गया। l जिलाध्यक्ष सोमानी ने बताया कि प्रारंभ में सभी नवनियुक्त साथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात् लेखा संवर्ग की प्रमुख मांगो की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु रणनीति तैयार की गई एंव मांग पत्र तैयार कर प्रदेश को भेजने का निर्णय लिया गयाl बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष मनीष बल्दवा व गौरव सोनी, कोषाध्यक्ष गजानंद कुमावत, संगठन मंत्री गोविन्द बंग, संयुक्त मंत्री राजेन्द्रसिंह सिसोदिया व बरदी चन्द ऐरवाल,परामर्शदात्री सदस्य महेन्द्रकुमार माहेश्वरी व बालकृष्ण भट्ट, कार्यसमिति सदस्य नारायण रावल, प्रांतीय प्रतिनिधि चंदन गोयल सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने विचार विमर्श किया। अंत में जिलाध्यक्ष सोमानी ने सभी लेखा साथियों से सहयोग की अपेक्षा की एवं समय समय पर प्रदेश से प्राप्त निर्देशों की पालना करने हेतु आश्वस्त किया l जिला मंत्री श्रीमती निर्मला वैष्णव ने सभी का आभार प्रकट कियाl |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें