बिना मास्क लोग मिले तो सील होंगे संस्थान व दुकान, राजकार्य में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ होगी कारवाई

 

भीलवाड़ा (हलचल)। जिले में कोरोना प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने संस्थान/दुकान में बिना मास्क के मिलने पर पेनल्टी के साथ-साथ 3 दिन के लिए सील करने तथा दोबारा लापरवाही बरतने पर 7 दिन के लिए सील करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में गठित जांच दल संस्थानों/दुकानों का विजिट कर कोरोना टीकाकरण के दोनो डोज लगे होने संबंधी प्रमाण पत्र की जांच करेगी, नहीं मिलने पर संस्थान/दुकान को सील किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, बीडीओ तथा नगरपालिका ईओ को कोविड गाइडलाइन की पालना करवाने तथा लापरवाही बरतने वालो के चालान के निर्देश दिए। उन्होंने राजकाज में बाधा उत्पन्न करने वालो के विरुद्ध नियमानुसार पुलिस कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन की प्रगति, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की भी जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए तथा जिले में चल रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की समीक्षा की।
नकाते ने नगर परिषद के अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण हटाने तथा जिले में साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन की जानकारी लेते हुए जिले में पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होंने जिले में राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजना घर-घर औषधि योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति तथा जिले में खाद/उर्वरक उपलब्धता सहित अन्य विभागों के कार्यों भी समीक्षा की।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिल्पा सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत