शिक्षकों की एक दिवसीय कलस्टर कार्यशाला सम्पन्न

 


भीलवाड़ा ।  भीलवाड़ा: राजेन्द्र मार्ग स्कूल में आज राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् एवं शिक्षा मंत्रालय राजस्थान सरकार के दिशा-निर्देशानुसार शिक्षकों के अकादमिक संबलन व क्षमता संवर्धन के साथ गुणवत्तापुर्ण शिक्षण हेतु एक दिवसीय कलस्टर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रारम्भ में प्रधानाचार्य श्यामलाल खटीक ने माँ सरस्वती का माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। इसके पश्चात् कार्यशाला के प्रथम सत्र में प्रथम कार्यशाला की समीक्षा एवं आगामी योजना पर चर्चा की गई। के.आर.पी. गुमानसिंह जैन ने पाठ्यक्रम के उद्देश्य, रिफलेक्टिव प्रश्न निर्माण के साथ-साथ ए.बी.एल. पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मल्टीलेवल एवं मल्टीग्रेड अध्यापन और इसकी चुनौतियों के साथ-साथ पोर्टफोलियों संधारण की स्थिति पर के.आर.पी. भागचन्द सोमानी ने विचार व्यक्त किये। कार्यशाला के अन्तिम सत्र में प्रतिभागियों ने विद्यालयवार बेस्ट प्रेक्टिस को सांझा किया और विद्यार्थियों के लर्निंग फ्लो पर प्रस्तुतिकरण दिया। 
प्रधानाचार्य श्री श्यामलाल खटीक ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए हिन्दी एवं पर्यावरण विषय को छात्रहित में रूचिकर अध्यापन पर जोर दिया। कार्यशाला प्रभारी अमीन खान ने कार्यशाला के अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में कोविड-19 गाईडलाईन की पूर्णतया पालना की गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा