कम बजट में खरीदें ये बेस्ट फैक्ट्री-फिटेड CNG कारें, माइलेज के मामले में सबसे बेहतर

 

ऑटो डेस्क। ईंधन की बढ़ी हुई कीमतों को देखकर आम आदमी परेशान है, जिसके चलते लोग विकल्प की तलाश कर रहे हैं। विकल्प के तौर पर भारत में कई ऐसी सीएनजी गाड़ियां उपलब्ध हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं। अगर आपका भी है सीएनजी कार खरीदने का प्लान तो, आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी कारों के बारे में, जो फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आता है। वहीं माइलेज के मामले में भी काफी बेहतरीन है।

पेश हैं वो टॉप कारें जो फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी वेरिएंट में आती हैं

मारुति ऑल्टो 800

कीमत- 5.38 लाख रुपये से शुरू

माइलेज- ARAI के अनुसार कार 31.59 किमी/किलोग्राम की माइलेज देती है।

मारुति ऑल्टो को देश में काफी पसंद किया जाता है, चाहे वो पेट्रोल वेरिएंट हो या सीएनजी। इस गाड़ी में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दिया जाता है। मारुति ऑल्टो दो सीएनजी वेरिएंट के साथ आती है, जिसमें LXI S, LXI Opt S सीएनजी शामिल हैं।

मारुति सुजुकी वैगनआर LXi 1.0 CNG

कीमत- 6.55 लाख रुपये

माइलेज- ARAI के अनुसार कार 32.52 किमी/किलोग्राम की माइलेज देती है।

मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी को केवल एक वेरिएंट में पेश किया गया है। इंजन की बात करें तो, इसका सीएनजी इंजन 58 बीएचपी पर 5500 आरपीएम बनता है और 78 एनएम पर 3500 आरपीएम जेनरेट करता है।

हुंडई ऑरा S 1.2 CNG पेट्रोल

कीमत- 7.28 लाख रुपये

माइलेज- 28 किमी/किलोग्राम

हुंडई की ऑरा में केवल सीएनजी वेरिएंट नहीं है, बल्कि इसमें पेट्रोल के साथ सीएनजी वेरिएंट भी आता है। यही खास वजह है कि इस गाड़ी को लोग अधिक पसंद करते हैं।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस मैग्ना 1.2 कप्पा वीटीवीटी CNG

कीमत- 7.92 लाख रुपये (ऑन रोड)

माइलेज- 18.9 किमी/किलोग्राम

लुक के मामले में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस मैग्ना सबसे बेहतर साबित हो सकती है, वहीं इसके माइलेज की बात करें तो अन्य सीएनजी कारों के मुकाबले थोड़ा कम। हालांकि, फीचर्स और आधुनिक सुविधा के लिहाज ये गाड़ी बेस्ट है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना