खालिस्तान समर्थकों की वकीलों को मिली धमकी, SFJ का दावा- हमने रोका पीएम का काफिला
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा मामले में चूक का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शीर्ष अदालत में पहुंचने के बाद इस मामले में भी लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर चल रहे विवाद के बीच बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को खालिस्तान समर्थकों की ओर से धमकी मिली है। ये धमकी भरे कॉल्स इग्लैंड के नंबर से किए गए हैं। सिख फॉर जस्टिस ( SFJ ) की तरफ से वकीलों को ऑटोमेटेड फोन कॉल्स आए हैं। इन फोन कॉल्स के बाद एक बार फिर इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल यह विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को खालिस्तान समर्थकों की ओर से धमकी भरे कॉल आए हैं। ये कॉल इंग्लैंड से आए बताए जा रहे हैं। इन कॉल में ये दावा भी कि गया है कि सिख फॉर जस्टिस की ओर से पीएम मोदी के काफिले को रोका गया था। कॉल से हुए चौंकाने वाला खुलासा दर्जनभर वकीलों को मिली धमकी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें