एसयूवी आगे लगाकर रुकवाई कार, तलवार लेकर मारने दौड़े पीछे, कार में की तोडफ़ोड़

 

 भीलवाड़ा हलचल । दोला जी का खेड़ा और आकड़सादा के रास्ते पर खारी नदी के बीच एसयूवी आगे लगाकर चार लोगों ने एक कार को रुकवाने के बाद उसमें न केवल तोडफ़ोड़ की, बल्कि तलवार लेकर ये लोग कार सवार लोगों को मारने उनके पीछे भी दौड़ गये। इस घटना को लेकर शंभुगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
शंभुगढ़ पुलिस ने हलचल को बताया कि करजालिया निवासी पंकज कुमार 22 पुत्र  नारायणलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी जिसमें सांगणी के गजेंद्र सिंह उर्फ गज्जु, उसके भाई कैलाश गुर्जर, लावड़ा खेड़ा निवासी सांवरलाल गुर्जर व दौला खेड़ा निवासी ईश्वर गुर्जर को आरोपित बनाया है। पंकज ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने दोस्त मोखमपुरा निवासी सांवरलाल व आकड़सादा के हिंदु गुर्जर के साथ गांव दोलाजी का खेड़ा से आकड़सादा जा रहा था। रास्ते में खारी नदी के बीच पहुंचे थे कि सामने से महिन्द्रा एसयूवी कार में गजेंद्र गुर्जर सहित अन्य आरोपित थे, जिन्होंने एसयूवी को कार के आगे लगा दिया। ये चारों तलवार व लाठियों से लैस थे। सभी एसयूवी से उतरे और परिवादी की कार की हैड लाइट पर ल_ मारकर तोड़ दी। परिवादी पंकज को जान से मारने के लिए पीछे दौड़े। मारपीट की। वे, बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागे। परिवादी का आरोप है कि  ये लोग गुंडागर्दी कर आम लोगो में अपनी दहसत फैलाना चाहते है। गजेन्द्र गुर्जर ने फैसबुक पर  पिस्टल के साथ अपना फोटो शेयर कर रखा है।  पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत