भाजपा ने समर्पण दिवस के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि जिले भर के शक्ति केंद्रों पर मनाई

 


भीलवाड़ा |भाजपा ने संपूर्ण जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि  *समर्पण दिवस* के रूप में मनायी गई  भाजपा जिला कार्यालय पर सुभाष मंडल  शक्ति केंद्र द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित संगोष्ठि मे भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि जिले भर में समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया पंडित जी को याद करते हुए उन्होंने बताया कि त्याग समर्पण से ही महान बना जा सकता है पंडित दीनदयाल को सभी आत्मसात करें देश को एकात्म मानववाद मंत्र और समाज सेवा जैसे प्रगतिशील विचारधारा की नींव रखी उनका जीवन, पीढ़ियों को प्रेरित करते हुए समाज सेवा के लिए समर्पित रहा उन्होंने कहा कि तन समर्पित मन समर्पित ,जीवन समर्पण के बिना कुछ नहीं है इस अवसर पर पंडित दीनदयाल को याद करते हुए उन्हें त्याग समर्पण की मूर्ति बताया  भाजपा सांसद सुभाष बहेडिया ने पंडित दीनदयाल की विचारधारा को भाजपा की मूल पूंजी बताया उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं एवं हमारे जीवन में उतारे उन्होंने कहा कि पंडित जी के आदर्श एवं मार्गदर्शन पर सकारात्मक रूप से चलने वाला व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में असफल नहीं हो सकता  भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधि दामोदर अग्रवाल ने कहा कि  आत्मानुविदी ,विलक्षण व्यक्तित्व वाले पंडित दीनदयाल ने भारतीय राजनीति में नवीन दिशा देने का कार्य किया है उन्होंने कहा कि वे राजनीति में संस्कृति के दूत थे बिना समाज की उन्नति हुए व्यक्ति की उन्नति संभव नहीं है उन्होंने पंडित दीनदयाल के जीवन की कई घटनाओं के बारे में बताया जो उन्हें शिखर पर ले गई और जातिवाद के जड़ से दूर रहकर राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाया  भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार  जिले भर में प्रत्येक शक्ति केंद्र पर  समर्पण कार्यक्रम के रूप में पंडित जी की पुण्यतिथि आयोजित कि की गई भाजपा द्वारा समर्पण कार्यक्रम 11 से 13 फरवरी तक शक्ति केंद्र पर आयोजित होगे  शक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी बूथ कार्यकर्ता शामिल होंगे संगोष्ठी के समापन पर सुभाष मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, कार्यक्रम जिला संयोजक समर्पण रोशन मेघवंशी, सह जिला संयोजक उमाशंकर पारीक ,ललित अग्रवाल , छैल बिहारी जोशी ,मुकेश चैचानी अर्पित अग्रवाल राधेश्याम शर्मा मधु शर्मा दिनेश सुथार सत्यनारायण गूगल अजीत सिंह केसावत धर्मवीर सिंह कानावत,  जगदीश शर्मा रामबाबू गोड शहजाद खान गौरी शंकर सैनी, हनुमान गोखरू आदि उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार