वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाले ग्रामीणों को जागरूक किया

 


भगवानपुरा  ( कैलाश शर्मा ) निकटवर्ती ग्राम पंचायत सिडियास के गणेशपुरा  में  एसीटी के  पदाधिकारीयो व सदस्यों द्वारा कोविड-19 के तहत वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाले ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर प्रेरित किया  । 

इस अवसर पर एसीटी प्रभारी व प्रधानाचार्य हरिनारायण त्रिपाठी  ने बताया कि गांवो में अभी भी वेक्सिनेशन के प्रति लोग कई तरह की  भ्रांतियां पाल बैठे है (जैसे टीको लगाबाउ तो मर जाव ,टिकाऊ बीमार हे जाव ,माक तो टीको नेम न लगानो है , टिकाऊ मेंणा मर जावा तो  माका छोरा छोरिया को कई हेव ) जिससे उनको समझाना बहुत ही कठिन कार्य है उन्होंने बताया कि आज भ्रमण के दौरान  एक  70 वर्षीय वृद्ध ने कहा कि मैं तो  मोत आई तो घर ही मर जावा  पण टीको न लगावा ओर कहा कि सरकार मारने के लिए  टीका लगवा रही है उनको कहा गया हमारे सभी सरकारी कर्मचारियों के दोनों टीके लग चुके है कुछ नही हुआ है आपके भी कुछ नही होगा इस पर एक महिला ने कहा कि आप तो सरकारी कर्मचारी हो जो  आपके दूसरा टीका लगाते है और हमारे दूसरा इसलिए हम टीका नही लगाएंगे । ऐसी भावना अभी तक लोगों में व्याप्त है  स्थानीय निवासी व भामाशाह राजकुमार टुकलिया द्वारा समझाया गया आपके कुछ भी नहीं होगा मेरी जिम्मेदारी है तब जाकर वह टीका लगवाने के लिए तैयार हुई  । ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए सोमवार को गणेशपुरा में व्याख्याता श्याम लाल शर्मा , सह प्रभारी कैलाश चंद्र शर्मा , ग्राम प्रभारी उदय शंकर सोनी,  व अ श्रवण लाल कालबेलिया , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लीला देवी सोनी, सन्नू देवी भाट , मधु देवी शर्मा ,सुभाष सोनी ,सुरेश शर्मा , भामाशाह राजकुमार टुकलिया , देवीलाल जाट समेत कई उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना