काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कूद गये समुद्र में


 कोल्लम ।   कांग्रेस (congress) के पूर्व अध्यक्ष  और पार्टी नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) मछुआरों के जीवन को करीब से देखने और समझने के लिए बुधवार को केरल के कोल्लम पहुंचे. राहुल गांधी मछुआरों के साथ नौका में सवार होकर समुद्र में गए और जब जाल डाला गया, तो वह भी बाकी मछुआरों के साथ पानी में कूद गये. इसका वीडियो सामने आया है. वे तट पर पहुंचने से पहले करीब 10 मिनट तैरते रहे.

पार्टी सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने देखा कि मछली पकड़ने के लिए जाल डालने के बाद कुछ मछुआरे नौका से समुद्र में छलांग लगा रहे हैं, तो उनके मन में भी उमंग जागा और वे भी पानी में उतर गये. जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ऐसा कर रहे थे तो उनके साथ नौका पर एक निजी सुरक्षा अधिकारी भी थे.

Narendra Modi Stadium : मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी किये जाने पर हंगामा, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कसा तंजउनके साथ मौजूद कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि अपने साथ के मछुआरों से यह जानकारी लेने के बाद कि पानी के अंदर जाल को ठीक से फैला रहे हैं, राहुल गांधी भी समुद्र में उतरने लगे और मछुआरों के पास चले गये.

आगे पदाधिकारी ने कहा कि वह हमे बताए बगैर ही पानी में चले गये. हम सभी आश्चर्यचकित रह गये लेकिन वह बहुत सहज नजर आ रहे थे. राहुल गांधी करीब 10 मिनट तक पानी में रहे. वह एक अच्छे तैराक हैं. तस्वीरों और वीडियो में नजर आ रहा है कि राहुल गांधी नीली टी-शर्ट और खाकी पतलून पहने-पहने ही समुद्र में कूद गए.

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना