पाक ऑलराउंडर शादाब खान ने बताया, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर के सामने बॉलिंग करना है मुश्किल

 



नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य शादाब खान ने उस भारतीय बल्लेबाज का नाम बताया है, जिसके सामने गेंदबाजी करना मुश्किल है। सोशल मीडिया पर उनके फैन्स ने सबसे मुश्किल बल्लेबाज का नाम पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने रोहित शर्मा का नाम लिया। उन्होंने रोहित के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बताया। वॉर्नर को हाल ही में यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया था।

शादाब से उनसे फैन्स ने कई और भी सवाल किए। उनसे कहा गया कि अपने कप्तान बाबर आजम के बारे में एक शब्द में कहें। यहां शादाब ने उन्हें एक नंबर बताया। शादाब ने हाल ही बाबर की तारीफ करते हुए कहा था कि टीम के खिलाड़ी उनके लिए जान तक देने के लिए तैयार हैं। शादाब ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नजर दौड़ाई जाए तो इस पाक ऑलराउंडर ने अब तक 6 टेस्ट और 48 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें कुल मिलाकर 76 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने 64 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 73 विकेट अपने नाम किए हैं।

दुनिया का नंबर वन गेंदबाज बनना चाहते हैं शादाब

इस सवाल-जवाब के सेशन में एक फैन्स ने उनसे पूछा कि उनका अगला लक्ष्य क्या है। इस सवाल के जवाब में शादाब ने कहा कि वह दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बनना चाहते हैं। शादाब इस समय टी-20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग में नौवें नंबर के गेंदबाज हैं। यह मौजूदा समय में किसी भी पाक गेंदबाज की बेस्ट बॉलिंग रैंकिंग है। उनके बाद तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नंबर आता है, जो इस लिस्ट में 11वें नंबर पर विराजमान हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा का नाम है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत