पैरालंपिक का आगाज: मशाल रिले के लिए फ्लेम लाइटिंग इवेंट जापान में शुरू
टोक्यो में ओलंपिक खेलों (Olympics 2020) के बाद अब पैरालंपिक्स खेलों की शुरुआत होने वाली है। जापान ने गुरुवार को अपना पहला पैरालंपिक फ्लेम-लाइटिंग समारोह आयोजित किया। पैरालंपिक खेलों में पैरा एथलीट यानी दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बता दें कि ये खेल समारोह 24 अगस्त से 5 सितंबर के बीच होने वाला है। जापान में कोविड -19 का प्रकोप देखा जा रहा है। लगभग 15,300 मौतों के साथ, डेल्टा वैरिएंट के कई मामले सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए दर्शकों के आने पर संशय बना हुआ है। जापानी मीडिया ने कहा कि पैरालंपिक 24 अगस्त से शुरू होने पर इसी तरह की परिस्थितियों में होने की उम्मीद है, अगले सप्ताह की शुरुआत में दर्शकों पर एक आधिकारिक निर्णय की उम्मीद है। भारत का अबतक का सबसे बड़ा दल पैरालंपिक में होगी बैडमिंटन की शुरुआत रियो 2016 में भारत का प्रदर्शन | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें