चलती ट्रेन से उतरा वृद्ध, गिरकर गंभीर घायल:अपनी बेटी से मिलने आ रहा था

 


कपासन । कपासन के पांडोली स्टेशन के पास ट्रेन से गिर कर एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 से कपासन अस्पताल लाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया। वृद्ध अपनी बेटी से मिलने आ रहा था।

पांडोली स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह मंदसौर उदयपुर पेसेंजर ट्रेन से एमपी के गांव खोर निवासी वृद्ध नवल सिंह (60) पुत्र भेरुसिंह राजपूत ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। नववलसिंह पांडोली स्टेशन के पास स्थित गांव सोनियाना में अपनी बेटी से मिलने आ रहा था।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 नर्सिंग कर्मी बालमुकुंद जाट और पायलट बालूदास वैष्णव ने घायल को कपासन अस्पताल पहुंचाया। घायल के पास मिले ट्रेन टिकट से जानकारी में आया कि घायल मध्यप्रदेश के जावद रोड स्टेशन से आकर पांडोली स्टेशन पर उतरना था, लेकिन ट्रेन के पांडोली स्टेशन छोड़ने के बाद वृद्ध को जानकारी मिली कि स्टेशन पीछे रहे गया। तभी चलती ट्रेन से हड़बड़ी में उतरते समय वृद्ध नीचे गिर कर गंभीर रूप से घिरा हो गया। उसके गिरने पर ट्रेन में सवार यात्रियों ने चैन पूलिंग कर ट्रेन को रोका। गार्ड द्वारा पांडोली स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई। जिस पर 108 मौके पर पहुचीं।

इधर, घटना की सूचना पर घायल का दामाद सोनियाना निवासी चैनसिंह राजपूत भी कपासन अस्पताल पहुंचा। जिन्होंने बताया कि वह ससुर नवल सिंह को लेने पांडोली स्टेशन जा रहा था, इससे पूर्व यह हादसा हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल चित्तौड़गढ़ के लिए रेफर कर दिया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा