चलती ट्रेन से उतरा वृद्ध, गिरकर गंभीर घायल:अपनी बेटी से मिलने आ रहा था

 


कपासन । कपासन के पांडोली स्टेशन के पास ट्रेन से गिर कर एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 से कपासन अस्पताल लाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया। वृद्ध अपनी बेटी से मिलने आ रहा था।

पांडोली स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह मंदसौर उदयपुर पेसेंजर ट्रेन से एमपी के गांव खोर निवासी वृद्ध नवल सिंह (60) पुत्र भेरुसिंह राजपूत ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। नववलसिंह पांडोली स्टेशन के पास स्थित गांव सोनियाना में अपनी बेटी से मिलने आ रहा था।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 नर्सिंग कर्मी बालमुकुंद जाट और पायलट बालूदास वैष्णव ने घायल को कपासन अस्पताल पहुंचाया। घायल के पास मिले ट्रेन टिकट से जानकारी में आया कि घायल मध्यप्रदेश के जावद रोड स्टेशन से आकर पांडोली स्टेशन पर उतरना था, लेकिन ट्रेन के पांडोली स्टेशन छोड़ने के बाद वृद्ध को जानकारी मिली कि स्टेशन पीछे रहे गया। तभी चलती ट्रेन से हड़बड़ी में उतरते समय वृद्ध नीचे गिर कर गंभीर रूप से घिरा हो गया। उसके गिरने पर ट्रेन में सवार यात्रियों ने चैन पूलिंग कर ट्रेन को रोका। गार्ड द्वारा पांडोली स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई। जिस पर 108 मौके पर पहुचीं।

इधर, घटना की सूचना पर घायल का दामाद सोनियाना निवासी चैनसिंह राजपूत भी कपासन अस्पताल पहुंचा। जिन्होंने बताया कि वह ससुर नवल सिंह को लेने पांडोली स्टेशन जा रहा था, इससे पूर्व यह हादसा हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल चित्तौड़गढ़ के लिए रेफर कर दिया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत