| चित्तौड़गढ़। नगर परिषद के वार्ड 8 के कालिका नगर, कीर्ति नगर, पुष्पा विहार में मूलभूत सुविधाओं ने महरूम क्षेत्रवासियों ने राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का घेराव किया। कालिकानगर निवासी मुकेश शर्मा ने बताया कि विगत कई वर्षों से कॉलोनी में नल, नाली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है, इस सम्बन्ध में कई बार सभापति को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होने के कारण सभी कॉलोनी वासियों ने जाड़ावत का घेराव कर असंतोष जाहिर करते हुए अगले चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने व 2 माह में मांग पूरी नहीं होने पर कॉलोनियों वासियों द्वारा अनशन करने की चेतावनी दी गई। कॉलोनी में सरकारी जमीन व उद्यान पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध कब्जे किए जा रहे है, जिस पर भी नगर परिषद आंख मूंदकर तमाशा देख रही है। अतिक्रमण को लेकर भी कॉलोनी वासियों में रोष व्याप्त है। इस दौरान गणपत सिंह, ईश्वर सोमानी, मिट्ठू लाल तिवारी, सत्यनारायण प्रजापत, सुरेश जैन, ओम शर्मा, प्रेम टेलर, गोपाल पटवा, अनिल शर्मा, दीपक पंचोली, विनोद पंवार, महिपाल सिंह भाटी, संजय माली, अमित भट्ट, घनश्याम सिंह, सुरेंद्र सिंह, कमल पटेल, चंद्र सिंह, वैभव शर्मा, मनीष साहू, उज्ज्वल जायसवाल, लाल शंकर शर्मा, सूरज मूंदड़ा, अशोक जोशी, भगवती आचार्य, सुधा तिवारी, सीमा माली, अंजना नंदवाना, संगीता छिपा, राधा गट्टानी, पूजा साहू सहित कॉलोनी वासी मौजूद थे।
|  |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें