डोडा चूरा तस्कर पुलिस पर फायर कर हुए फरार: स्कोर्पियो कार से 456 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त


चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना राशमी द्वारा मादक पदार्थाे की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुरुवार रात्रि को गश्त के दौरान एक स्कोर्पियो कार से 4 क्विन्टल 56 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त किया है। स्कोर्पियो कार से डोडाचूरा के साथ 12 बोर राईफल के 7 जिन्दा कारतुस व 1 एण्ड्रोयड मोबाईल भी जब्त किया है। आरोपी पुलिस पर फायर करते हुए कार व डोडाचूरा को छोड़कर कर भाग गए।  पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि वृत्ताधिकारी कपासन गीता चौधरी एएसपी के नेतृत्व में पुलिस थाना राशमी के द्वारा उंचा गॉव में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बडी कार्यवाही की गई है। एएसआई चांदमल थाना राशमी के पुलिस जाब्ता कानि संजय, रामलाल, राकेश कुमार तथा हैडकानि जगदीश चन्द्र, कानि रामचन्द्र, प्रितम, रविन्द्र व मनोज के साथ बनास नदी पुलिया से आगे उंचा गॉव की तरफ पहुंचे। जहां एक सफेद रंग की स्कार्पियो आती हुई दिखाई दी, जिसको पुलिस ने रोकने का ईशारा किया। स्कार्पियो चालक ने अपनी गाडी को एक बार तेज गति से पीछे लिया व वापस आगे लाकर घुमाने लगा तो पीछे वाले पुलिस जाब्ता के वाहन को जान से मारने की नियत से टक्कर मार दी। जिससे वाहन में बैठे जाब्ता हैडकानि जगदीश चन्द्र, कानि रामचन्द्र व रामसिंह के चोट आई। स्कार्पियों गाडी में चालक के पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने बन्दुक की नाल बाहर निकालकर गाडी पर फायर किया जो पुलिस जाब्ता गाडी के उपर से होकर निकल गया। स्कार्पियो गाडी का चालक व पास में बैठा व्यक्ति दोनो स्कार्पियो से उतरकर फायर कर हथियार को साथ लेकर स्कार्पियो को मौके पर छोडकर भागे। जिनका कानि प्रितम व मनोज द्वारा पीछा किया गया लेकिन उक्त दोनो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की तरफ भाग गये। स्कार्पियो कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो स्कार्पियो कार मे कुल 24 कटटो मे अवैध डोडा चुरा भरा हुआ पाया गया, जिसका वजन 4 क्विंटल 56 किलोग्राम हुआ व स्कार्पियो गाडी में मिले 12 बोर राईफल के 7 कारतुस मय कारतुसी बैल्ट व एक मोबाईल को जब्त किया गया। राशमी थाना बदमाशों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व हत्या का प्रयास सहित व अवैध हथियार रखने का प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा