बच्चों का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में मामला दर्ज

 


चित्तौड़गढ़

बच्चों का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में चित्तौड़गढ़ के निकुंभ के एक आदमी पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से जल्द पूछताछ की जाएगी। मामले में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी), नई दिल्ली से एसपी ऑफिस में एक सीडी के साथ विधिक कार्रवाई करने का निर्देश मिला है।

निकुंभ थानाधिकारी यशवंत सोलंकी ने बताया कि 17 जनवरी को डाक के जरिए एसपी ऑफिस में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से एक सीडी मिली थी। इस पर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश थे। साइबर की ओर से भेजे गए वीडियो को देखा गया तो फेसबुक पर एक चाइल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो नजर आया। बताया गया है कि कुछ महीने पहले आरोपी भानुजा निवासी नक्षत्र पुत्र ओंकार सेन के मोबाइल नम्बर से सोशल मीडिया आईडी पर वीडियो अपलोड किए गए थे।   जांच मंगलवाड़ थानाधिकारी चंद्र शेखर किलानियां को सौंपी गई। अक्टूबर महीने में भी निकुंभ थाने में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का एक मामला दर्ज किया गया था।

 वीडियो शेयर और ब्राउज करना भी अपराध  
  पुलिस अधिकारी ने बताया कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा कोई भी वीडियो शेयर और ब्राउज करना अपराध की श्रेणी में आता है। जल्द ही आरोपी के बयान लिए जाएंगे और पूछा जाएगा कि यह वीडियो उसने क्यों शेयर किए। यह भी पूछा जाएगा कि यह वीडियो बनाया किसने।   नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल की मॉनिटरिंग की जाती है, जिसके द्वारा आमजन की साइबर क्राइम संबंधित शिकायतों का निवारण किया जाता है। साथ ही रेप, प्रोर्न वीडियो, चाइल्ड पोर्नोग्राफी की शिकायतों पर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाती है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत