ट्रेन से उतरे युवक के पास मिली 22 किलो चांदी, हवाला कारोबार से तार जुड़े होने का संदेह


जबलपुर
शनिवार सुबह एमपी में जबलपुर के रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने एक युवक के पास से 22 किलो चांदी बरामद की है। चांदी की अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रुपए है, लेकिन पुलिस की पूछताछ में युवक केवल 9 लाख रुपए की रसीद दिखा सका। पुलिस को संदेह है कि चांदी की इतनी बड़ी मात्रा का संबंध हवाला कारोबार से हो सकता है।

दरअसल, जबलपुर आरपीएफ को सूचना मिली थी कि मुम्बई-हावड़ा ट्रेन से एक युवक मुम्बई से चांदी लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही प्लेटफार्म पर आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया। ट्रेन से उतरते ही आरपीएफ ने युवक को रोक कर उसका नाम पूछा तो वह हड़बड़ा गया। आरपीएफ ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 22 किलो चांदी रखी हुई थी। युवक ने आरपीएफ को जो बिल दिखाया वह नौ लाख का था जबकि चांदी की कीमत करीब 14 लाख आंकी गई। इतना ही नहीं, आरोपी युवक काफी देर तक आरपीएफ को गुमराह करता रहा और अपना नाम भी बार-बार बदल रहा था। जबलपुर में वह किस व्यापारी को यह चांदी देने आया था, यह भी नहीं बता पाया।

एक महीने में तीसरी बड़ी कार्रवाई
बीते एक महीने में जबलपुर में आरपीएफ ने इस तरह की तीसरी बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले एक महिला से 50 लाख रुपए बरामद हुए थे। आरपीएफ ने एक युवक से भी 25 लाख रुपए बरामद किए थे। इस नगदी का अब तक कोई सुराग सुरक्षा एजेंसियों को नहीं मिल पाया है

रेल मार्ग बना हवाला का जरिया
रेलवे स्टेशन पर इस तरह की घटनाओं से हवाला कारोबार का संदेह पैदा हो रहा है। पुलिस को आशंका है कि अपराधी हवाला कारोबार के लिए अब रेल मार्ग का उपयोग कर रहे हैं। आज बरामद की गई चांदी का संबंध भी हवाला से जुड़े होने का अंदेशा है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत