डीजे पर चल रहे गाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद- फायरिंग- आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

 


मध्यप्रदेश के भिंड जिले में डीजे पर खूनी डांस का मामला सामने आया है, दरअसल डीजे पर चल रहे गाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसने चंद मिनटों में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, लात-घूसों से शुरू हुआ विवाद दनादन फायरिंग तक जा पहुंचा, ऐसे में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनके हाथ पैरों से भी खून निकलने लगा, इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्रकरण दर्ज कराया गया है।

 जानकारी के अनुसार भिंड जिले के नयागांव थाना क्षेत्र स्थित गांव सरसई में एक लड़की की शादी थी, यहां डीजे पर डांस का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें अपनी पसंद का गाना चलाने की बात पर दो पक्ष अड़ गए, बताया जा रहा है कि इन दोनों पक्षों में पुरानी आपसी रंजिश थी, जिसे ही यहां बढ़ावा दिया जा रहा था, पहले तो गाने को लेकर काफी देर तक विवाद हुआ, इसके बाद जैसे ही डीजे पर गाना बदला तो तुरंत लात घूंसे चलने लगे, इसी बीच बंदूक से भी हवाई फायर कर शक्ति प्रदर्शन किया गया, मारपीट में भी कोई कसर नहीं छोड़ी, इस दौरान करीब ६ लोग घायल हो गए, जिनके नाक मुहं में से भी खून आने लगा था, घायलों को तुरंत उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेजाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है, इस मामले में खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जान लेवा हमला करने सहित मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।

 पुलिस के अनुसार गांव में लड़की की शादी के आयोजन में डीजे पर डांस चल रहा था, जिस पर वधु पक्ष के लोग डां कर रहे थे, डीजे पर जो गाना चल रहा था, उस पर कुछ युवाओं ने आपत्ति करते हुए गाना बंद कर दूसरा गाना बजाने पर दबाव बनाया, इसके बाद जैसे ही डीजे पर गाना बदला गया, दोनों पक्ष के लोग मारपीट पर उतर आए, इस मामले में पुलिस ने कई लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज करते हुए क्रास कायमी की है, सूबेदार सिंह पिता श्याम सिंह राजावत द्वारा इस मामले में भूरे सिंह, छोटे सिंह, फूल सिंह, बेटू सिंह, पंकज सिंह राजावत के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है, वहीं दूसरे पक्ष में सत्येंद्र सिंह द्वारा राम सिंह, राहुल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शिमला देवी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं घायलों का उपचार चल रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज