कर्मचारी ने कर ली परिवार समेत खुदकुशी
पिपरिया. सोमवार को एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने परिवार समेत खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम मकरंद विश्वकर्मा (45) है, जो कि शासकीय भगत सिंह पीजी कॉलेज दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी था। उसने पत्नी शशि विश्वकर्मा और बेटी निक्की विश्कर्मा के साथ घर के सीलिंग फैन से फांसी लगाकर जान दे दी। दोपहर करीब 12:00 बजे मकरंद का भतीजा घर पहुंचा तब घटना का पता चला। उसने घर का दरवाजा खटखटाया तो किसी ने नहीं खोला, जिसके बाद पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा तो तीनों के शव फंदे से लटकते नजर आए। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। मृतक की बेटी ने बोर्ड परीक्षा उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण की थी, उसे 15 अगस्त पर पुरस्कृत भी किया गया था। वह कॉलेज के प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें