शिकार के बनाये फंदे में फंसा पैंथर! पुलिस और वन टीम पहुंची, कोटा से रेस्क्यू टीम रवाना



  भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जिले के भटेवर गांव के जंगल में एक पैंथर फंदे में फंसा मिला है। माना जा रहा है कि किसी शिकारी ने यह फंदा बनाया है। पैंथर की खबर मिलते ही आस-पास के गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। पुलिस व वन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंची है। टीमों ने भीड़ को हटवाते हुये रेस्क्यू टीम को सूचना दी है। ऐसे में कोटा से एक टीम भटेवर के लिए रवाना हुई है, जो टं्रेकूलाइज कर पैंथर को फंदे से मुक्त कराने के बाद जंगल में छोडेंगी। 
जानकारी के अनुसार, भटेवर के जंगल में स्थित चारागाह भूमि की नाडी में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीणों ने एक पैंथर को फंदे में फंसा हुआ देखा और इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी गई। इसके बाद पुलिस के साथ ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन संशाधन के अभाव में यह टीम पैंथर को आजाद नहीं करवा पाई। ऐसे में पैंथर छट-पटाता नजर आया। टीमों ने जमा ग्रामीणों को पैंथर के आस-पास से दूर करवा दिया है। वन व पुलिस विभाग की टीमें स्थिति पर निगाह रखे हुये है। उधर, रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई है। इसके बाद कोटा से एक टीम भटेवर के लिए रवाना हो गई। सूत्रों का कहना है कि रेस्क्यू टीम पैंथर को ट्रंकूलाइज करने के बाद फंदे से मुक्त करवाकर जंगल में सुरक्षित छोड़ेगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा