सहाड़ा पंचायत समिति में हार का ठीकरा फोड़ा नेताओं पर, नेता व कार्यकर्ताओं में हुई जुबानी जंग, आरोप पर आरोप लगते रहे

 

गंगापुर (सुरेश शर्मा) । सहाड़ा पंचायत समिति में कांग्रेस पार्टी की हार काकी जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं ने ऊपर की पंक्ति के नेताओं पर डाली। कहां नेताओं में तालमेल नहीं होने के कारण सहाड़ा पंचायत समिति में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। आज कांग्रेस स्थापना दिवस की बैठक में कार्यकर्ताओं ने नेताओं पर गुटबाजी का खुलकर आरोप लगाए। बैठक में भूणास के पूर्व सरपंच मोहनलाल तिवारी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का राज होने के बावजूद भीकांग्रेस के कार्यकर्ताओं की कोई सुनने वाला नहीं है। कार्यकर्ता दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। अफसर अपनी मनमानी कर रहे हैं, कार्यकर्ता की सुनते तक नही है। ऊपर की पंक्ति के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आपसी गुटबाजी फैलाई जा रही हैं। सहाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल जाट क्षेत्र में पहुंचे और कार्यकर्ताओं के सामने आ रही समस्या का समाधान करें।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य चेतनप्रकाश डीडवानिया ने कहा कि पंचायत राज चुनाव में सहाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष को नकारते हुए सभी पंचायत समिति की उम्मीदवार रायपुर में इकट्ठा हुए। इससे पहले भी अलग अलग बैठके कर संगठन को कमजोर किया गया और परिणामस्वरूप पंचायत समिति सहाड़ा में पार्टी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। समूचे सहाड़ा क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की पीड़ा को कोई सुनने वाला नहीं है। जबकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार का राज है। बैठक में पंचायत समिति सदस्य रामधन सोमाणी, अनवर मोहम्मद पठान, पहलाद सुथार, यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश शर्मा,सरपँच नवरतन बलाई, गेहरीलाल जाट, मनोहरलाल अहीर, मोहनलाल जाट, रामकिशन अग्रवाल, बद्रीलाल सरगरा, प्रह्लाद राय गहलोत, धीरज चंदेल, लखन काकाणी, गजेंद्र माली सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज