हाइवे पर सिर कुचली लाश मिली, फैली सनसनी

 



 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। अजमेर हाइवे पर मांडल-रायला थाने की सीमा पर गुरुवार सुबह एक युवक की सिर व हाथ कुचली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर रायला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। मृतक हरियाणा निवासी बताया जा रहा है। पुलिस इसे दुर्घटना का मामला मानते हुये मृतक के चालक या खलासी होने की बात कही है, लेकिन मृतक का कोई वाहन आस-पास नहीं मिला। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर मांडल-रायला थाने की सीमा पर स्थित रायसिंहपुरा के नजदीक गुरुवार अल सुबह लोगों ने एक युवक की सिर व हाथ कुचली लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। रायला पुलिस मौके पर पहुंची, जहां हाइवे पर करीब 26 वर्षीय युवक की क्षत-विक्षत लाश पड़ी मिली। पुलिस ने मृतक के पहने कपड़ों की तलाशी ली, जिसमें आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मिले, जिनके आधार पर शव की पहचान हरियाणा के जिंद जिले के सेवाहा निवासी दीपक पुत्र रामपाल के रूप में कर ली। पुलिस ने गांव के सरपंच से बात की, जिसने बताया कि दीपक दो माह से घर नहीं लौटा है। उधर, पुलिस इसे दुर्घटना का मामला मान रही है। साथ ही मृतक के चालक-खलासी होने की आशंका जताई हेै, लेकिन दुर्घटनास्थल और आस-पास में कोई वाहन पुलिस को नहीं मिला है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा