आज गुलमर्ग, पहलगाम में होगा नए साल पर जश्न, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नाइट स्कीइंग का ले मजा

 



श्रीनगर | बर्फ की सफेद चादर से ढकी कश्मीर घाटी में आज नए साल का जश्न मनाया जाएगा। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्थानीय लोगों के साथ देश भर से घाटी आए पर्यटक इस जश्न में शामिल होंगे। वे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विंटर गेम्स का भी आनंद उठा पाएंगे। जश्न का आयोजन गुलमर्ग और पहलगाम में किया गया है|

कश्मीर पर्यटन विभाग के निदेशक निसार अहमद वानी ने बताया कि गुलमर्ग और पहलगाम में नववर्ष पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में पर्यटकों को घाटी की संकृतिक को दर्शाते रंगारंग कार्यक्रमों के साथ विंटर गेम्स का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर खासतौर पर नाइट स्कीइंग भी आयोजित किया जा रहा है। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, बस पर्यटकों के आने का इंतजार है।

वहीं जम्मू-कश्मीर टूरिस्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग, पहलगाम, टंगमर्ग में उनकी सभी हट्स, होटल बुक हैं। नए साल के जश्न में शामिल होने के लिए काफी संख्या में यहां पर्यटक पहुंचे हुए हैं।

इसी बीच गुजरात के अहमदाबाद से बर्फबारी के बीच नया साल मनाने पहुंचे हेमत चौहान ने कहा कि उन्हें कश्मीर में बहुत मजा आ रहा है। उन्होंने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा कि मैं गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर गया। वहां की खुशसूरती अभी तक उनके मन में बसी हुई है। यह एक अद्भुत अनुभव था। सर्दियों में कश्मीर जाना उनके जीवन का सपना था, जो आज पूरा हुआ है।

वहीं लुधियाना, पंजाब से अपने परिवार के साथ पहुंचे मनीष अग्रवाल का कहना था कि वह कोविड-19 महामारी से तंग आ चुके थे। लॉकडाउन के कारण वह ही नहीं उनके बीवी बच्चे भी तनाव में थे। उसे कम करने के लिए ही वह घाटी में नए साल का जश्न मनाने आए हैं। हम सभी को यहां बहुत मजा आ रहा है। 

2020 में आए 28030 पर्यटक: यात्रा पर प्रतिबंध हटाने के बाद 28030 पर्यटक छुट्टियां मनाने के लिए कश्मीर पहुंचे जिनमें 3808 विदेशी पर्यटक शामिल थे। डायरेक्टर टूरिज्म कश्मीर निसार अहमद वानी ने कहा कि पर्यटन को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास जारी है। हम घाटी में घरेलू और विदेशी पर्यटन को बढ़ावा दे रहे हैं। इसका असर देखने को भी मिल रहा है। नए साल के जश्न में शामिल होने के लिए काफी संख्या में पर्यटक कश्मीर पहुंचे हुए हैं। पर्यटकों को लुभाने के लिए विभाग ने पिछले महीनों में अंतर्राष्ट्रीय पर्वतीय दिवस मनाया। यही नहीं गुलमर्ग में विंटर गेम्स करवाए गए। क्रिसमस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नए साल पर भी विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विंटर गेम्स का आयोजन किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा