जयपुर में युवक के कत्ल में हत्यारे का फेसबुक दोस्त ने दिया साथ

 

जयपुर। हरमाडा इलाके में सप्ताहभर पूर्व सुनसान जगह मिली युवक की लाश की गुथी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली। युवक के कत्ल में सहयोग देने वाले हत्यारे के साथी फेसबुक दोस्त को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस फरार हत्यारे की तलाश कर रही है, जिसके पकड़ में आने के बाद ही हत्या के कारण का पता चल सकेगा।

डीसीपी (वेस्ट) प्रदीप मोहन ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपित जयसिंह को गिरफ्तार किया है। वह मुण्डवाडा सीकर निवासी अजय सिंह उर्फ अजु बन्ना का फेसबुक दोस्त है। पुलिस ने तकनीकी सहयोग से फेसबुक दोस्त जयसिंह को पकड़ा है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि हत्या के बाद से ही अजय सिंह फरार है और उसके संपर्क में नहीं आया। नागौर निवासी भुवानाराम की हत्या की योजना अजय ने ही बनाई थी और उसका सहयोग लिया था।

नागौर से लेकर पहुंचा जयपुर - 20 दिसम्बर को हरमाडा के न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में सुनसान जगह पर एक युवक की लाश पड़ी मिली थी। जिसकी हत्या कर लाश फैंकी गई थी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की, जिसकी पहचान मंगलपुरा नांवा नागौर निवासी भुवानाराम के रूप में हुई। मृतक के भाई जीवणराम की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया। प्रारम्भिक जांच में सामने आया सीकर निवासी अजय सिंह उर्फ अजु बन्ना हत्या करने की नियत से भुवानाराम को नागौर से लेकर जयपुर आया था।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत