फार्मासिस्टो ने काली पट्टी बांध किया काम


भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत वर्ष 2012 में लगे जिले के 42 सरकारी फार्मासिस्टो का 8 साल में केडर नहीं बढ़ने व  सेवा नियम नहीं बनाने के विरोध में आंदोलन के प्रथम चरण में जिला प्रशासन को पिछले दिनों ज्ञापन देने के बाद शनिवार को सभी ने काली पट्टी बांध विरोध जताते हुए कार्य किया।  राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) के जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह मीणा ने बताया कि  उनके साथ ही दवा वितरण केंद्रों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य सहयोगियों ने भी काली पट्टी बांध कार्य करते हुए उन्हें समर्थन दिया।   उपाध्यक्ष नरेश मीणा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप धाकड़ ने बताया कि सरकार का यही रवैया रहा और  ऐसा ही चलता रहा तो फार्मासिस्ट के पद पर लगने वाले उसी पद पर सेवानिवृत्त हो जाएंगे। फार्मासिस्ट के पदों पर  अन्य विभाग के अधिकारियों को लगाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।  अगर सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो मजबूरन निशुल्क दवा वितरण केंद्रों पर कार्यरत फार्मासिस्टो को सामूहिक अवकाश पर जाना पड़ेगा।  उपाध्यक्ष प्रह्लाद चंदेल,कोषाध्यक्ष सागरमल भामू , सह कोषाध्यक्ष शाहिद हुसैन अंसारी , सचिव नरेश कुमार जीनगर , सह सचिव पुरुषोत्तम चावला व संगठन मंत्री जगदीश चंदेल व महिला प्रतिनिधि नीलेश शर्मा, मनोज पाटनी सहित जिलेभर के फार्मासिस्ट व सभी सहयोगी  काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत