सरकारी जमीन पर अवैध खनन, पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

भीलवाड़ा (हलचल)। बिजौलियां तहसील के नया नगर गांव के लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध खनन रोकने व ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि नया नगर में सरकारी जमीन पर भूमाफिया करीब पांच साल से अवैध रूप से पत्थर का खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में पुलिस, माइनिंग, पटवारी, तहसीलदार, एसडीएम सहित उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके उलट भूमाफिया ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।


पुलिस को सूचना देने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से उनके हौसलें बुलंद हैं। ग्रामीणों ने कहा कि करीब एक साल पहले माइनिंग विभाग व तहसीलदार को शिकायत करने पर पंचनामा बनाकर अवैध खनन कर्ताओं पर एक से डेढ़ करोड़ रुपए का जुर्माना किया गया, जो भी आज तक जमा नहीं हुआ और अवैध खनन कार्य बदस्तूर जारी है। ज्ञापन में तीन दिन में मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देते समय महावीरसिंह, सूरजमल, सोवनी, कालू, मोहन, बबलू सिंह, नरेंद्र सिंह, गंगा बाई, संपत आदि मौजूद थे।
 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज