शराब की दुकानें बंद होने पर केन्द्र सरकार की एडवाइजरी, कहा- नशा छोड़ने को तैयार लोगों का इलाज करें

दिल्ली ।सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय ने कहा है कि जिन लोगों में शराब छोड़ने के गंभीर लक्षण दिख रहे हों, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जाए। मंत्रालय ने एक एडवाइजरी में कहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद हैं और यह समय उन लोगों के लिए वरदान है जो हमेशा के लिए नशे की लत को छोड़ना चाहते हैं। 


नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर और एम्स ने मिलकर यह एडवाइजरी तैयार की है। एडवाइजरी में कहा गया कि ऐसे गंभीर लक्षण वाले लोगों को चैतन्यता खोने, बेहोशी और असामान्य व्यवहार जैसे लक्षण दिख सकते हैं। उन्हें मानसिक परेशानी भी हो सकती है, ऐसे मरीजों को तुरंत चिकित्सकीय सहायता की जरूरत है। मंत्रालय ने कहा कि लोग टोल फ्री नंबर 1800110031 पर कॉल करके सहायता मांग सकते हैं।


केरल HC ने वेतन में कटौती पर रोक लगाई
 
केरल हाईकोर्ट ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती के राज्य सरकार के आदेश पर मंगलवार को दो महीने के लिए रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति बी कुरियन थॉमस ने सरकार के फैसले को चुनौती देनी वाली विभिन्न याचिकाओं पर विचार करते हुए यह अंतरिम आदेश जारी किया। ये याचिकाएं कर्मचारियों और उनके संगठनों द्वारा दायर की गई हैं।


राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा था कि अगले पांच महीने तक हर महीने राज्य सरकार के कर्मचारियों का छह दिनों का वेतन काटा जाएगा। आदेश में कहा गया था कि यह राज्य के स्वामित्व वाले सभी उद्यमों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, अर्धसरकारी संगठनों, विश्वविद्यालयों आदि के कर्मचारियों पर लागू होगा। आदेश में यह भी कहा गया था कि मंत्रियों, विधायकों, विभिन्न बोर्डों, स्थानीय निकायों, आयोगों के सदस्यों को एक वर्ष तक 30 प्रतिशत कम वेतन मिलेंगे।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना