कोरोना लॉकडाउन पर राज्यों के सामने दुविधा ही दुविधा, 3 मई के बाद पूरी छूट दें या नहीं? जानें रियायत

दिल्ली ।तीन मई के बाद लॉकडाउन खुलेगा या नहीं ये तय होना है, लेकिन राज्यों की चिंता संसाधनों को लेकर बढ़ रही है। राज्य एक तरफ पूरी छूट देने को लेकर खुद हिचकिचाहट में हैं। वहीं उनकी चिंता ये भी है कि लॉकडाउन की वजह से प्रभावित बड़ी आबादी को राहत कैसे पहुंचाए। राज्य केंद्र से हजारों करोड़ का पैकेज मांग रहे हैं।


सूत्रों के मुताबिक, कई राज्य एग्जिट प्लान पर काम कर रहे हैं। पंजाब ने एग्जिट प्लान के लिए एक कमेटी बनाई थी। कमेटी ने कई तरह के सुझाव सरकार को दिए हैं। राज्य सरकार की कमेटी ने कहा है कि पीडीएस सिस्टम को छह महीने के लिए यूनिवर्सल बना दिया जाए, जिनके पास राशन कार्ड नही है उन्हें भी राशन की सुविधा मिले। इसके लिए केंद्र से सहायता की मांग की गई है। ये भी मांग की गई है कि पीडीएस के तहत प्रति व्यक्ति आवंटन 50 फीसदी बढ़ाते हुए गर्भवती महिलाओं व बच्चो के पोषाहार को इसमें शामिल किया जाना चाहिए।


कई तरह के सुझाव : कुछ राज्यों में मिड डे मील बच्चो के घर पर उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया है। जिन्हें मनरेगा में काम नहीं मिल रहा है, बेरोजगारी भत्ता देने की मांग भी सामने आई है। आंध्र व तेलंगाना में केंद्रीय योजनाओं के तहत घर पर राशन, पोषाहार डिलीवरी को लेकर कई सुझाव दिए हैं।टेस्ट, ट्रेस एंड क्वारंटाइन : कई राज्यो ने कहा है कि जैसे-जैसे ज्यादा गतिविधियों को इजाजत दी जाएगी टेस्टिंग बढ़ाने की भी जरूरत होगी। इसे देखते हुए राज्यों को ज्यादा संख्या में किट उपलब्ध कराई जानी चाहिए। जिससे टेस्टिंग, ट्रेसिंग और क्वारंटाइन का फॉर्मूला कायदे से अपनाया जा सके।


छूट के पहले स्वास्थ्य सेवाओं को परखें : आंध्र, तेलंगाना सहित कुछ राज्य सरकार लॉकडाउन से मिलने वाली छूट से पहले अपनी स्वास्थ्य क्षमता को सभी आशंकाओं के मद्देनजर पुख्ता तौर पर परख लेना चाहते हैं। पंजाब ने 31000 करोड़ रुपये के कर्ज का हवाला दिया है। छतीसगढ़ ने 30 हजार करोड़ रुपये मांगे हैं। कृषि, निर्माण, उद्योग व सेवा छेत्र में हो रहे नुकसान का हवाला लगभग सभी सरकारों ने दिया है। पंजाब,यूपी, हरियाणा में हजारों करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान शराब बिक्री पर प्रतिबंध से बताया जा रहा है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा