सेलागुडा मे पैंथर का आंतक, एक माह में 6 मवेशियों का किया शिकार

 राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)जिले मेंआमेट पंचायत समिति क्षेत्र के  ग्राम सेलागुडा में पैंथर द्रारा विगत एक माह मे क्षेत्र मे 5 मवेशियों तथा बीती रात्रि को एक मवेशियों का शिकार कर देने से ग्रामीणों में भय पैदा हो गया है।


प्राप्तजानकारी अनुसार ग्राम सेलागुडा निवासी रामलाल कुमावत के बाडे में बीती रात्रि को कुछ मवेशी बंधे हुए थे। कि अचानक पैंथर ने बाडे की दिवार लांग कर बाडे मे बंधे मवेशियों पर हमला कर दिया। जिससे मवेशीयो ने शोर मचाना शुरु कर दिया। तथा मौका देखकर पैंथर ने एक मवेशी पर हमला कर लहूलुहान कर जख्मी कर दिया। तथा उसे खिंच कर अपने साथ बाहर लाकर मारकर जंगल मे भाग खडा हुआ। बताया गया की पैथर कुछ दिन पूर्व भी इसी बाडे मे मवेशी को मारकर फरार हो गया था। ग्रामीणों ने बताया की पैंथर विगत एक माह में करीब आधा दर्जन मवेशियों का शिकार कर चुका है। तथा ग्रामीणों ने पैंथर को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाने की मांग भी की है। परन्तु प्रशासन द्रारा अभी तक पिंजरा नही लगाया गया है। पैथर के आये दिन मवेशियों के शिकार करने की घटनाओ से ग्रामीणों भय व्याप्त हो गया है। तथा ग्रामीणों ने पिंजरा लगवाकर पैथर को पकडवाने की मांग की।


 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना