जिला व उपखंड के बाद अब पंचायत मुख्यालयों पर बनेंगे क्वारेंटाइन सेंटर्स

 भीलवाड़ा हलचल। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला मुख्यालय और उपखंड मुख्यालय के बाद अब प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी क्वारेंटाइन सेंटर्स की स्थापना की जायेगी। इसके लिए जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है। 
कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने हलचल को बताया कि पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन, राजकीय भवन में ये क्वारेंटाइन सेंटर्स बनाये जायें। इसे बनाने में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाये। क्वारेंटाइन सेंटर्स में भोजन, पेयजल, ठहरन आदि की सुविधा पंचायत की ओर से की जायेगी। इन सेंटर्स के साथ ही भोजन निर्माण स्थल को निरंत निश्चित समयावधि में सेनेटाइज किया जायेगा, इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरतने के निर्देश भी दिये गये हैं। सेंटर्स पर पर्याप्त संख्या में मास्क, हेंडकेप, ग्लब्स उपलब्ध हो। आदेश के अनुसार, सेंटर्स की दिन में दो बार सफाई की जानी है। इसके अलावा 24 घंटे चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ के साथ ही सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी इन सेंटर्स पर लगाई जायेगी। साथ ही नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जायेगा, जो 24 घंटे चालू रहेगा और इनमें तीन शिफ्ट में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ की ड्यूटी लगाई जायेगी। इन सेंटर्स पर नियुक्त सभी स्टॉफ का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण होगा। इन सेंटर्स का गठित कमेटी प्रतिदिन कम से कम एक बार निरीक्षण कर यह जांच करेगी कि वहां आधारभूत सुविधायें एवं सेनेटाइजेशन है या नहीं। 
पंचायत मुख्यालय पर स्थापित होने वाले इन क्वारेंटाइन सेंटर्स में किस व्यक्ति को रखा जाना है, यह ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तय करेंगे। सेंटर्स की स्थाना के तत्काल बाद वहां संक्रमित, संदिग्ध और उनके संपर्क में आये लोगों को क्वारेंटाइन किया जायेगा। साथ ही एक कक्ष में दो व्यक्तियों के बीच 6 फीट की दूरी और एक से चार लोगों को ही रखा जायेगा। 
उधर, कलेक्टर के आदेश के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर भवन तलाशने के साथ ही व्यवस्थायें करने का काम शुरू हो गया है। 


 
 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना