कोरोना फाइटर टीम सदस्या से अभद्रता, पत्थर से हमले की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार

 भीलवाड़ा हलचल। नोवल कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए तैनात चांदरास कोरोना फाइटर्स टीम की महिला सदस्या के साथ एक गैराज संचालक ने न केवल अभद्रता की, बल्कि पत्थर से हमले का प्रयास भी किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर बागौर पुलिस ने मामला दर्ज कर गैराज संचालक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 
बागौर थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने बताया कि चांदरास निवासी ग्रामसाथिन सोनिया पत्नी मिश्रीलाल सोनी कोरोना फाइटर्स टीम में शामिल होकर चांदरास में ड्यूटी कर रही है। गुरुवार को चांदरास के वार्ड नंबर 6 में कोरोना संबंधित सर्वे किया जा रहा था। इस दौरान राजू उर्फ राजकुमार पुत्र लादूलाल सरगरा जो कि वाहन रिपेयरिंग का काम करता है। अपने घर के बाहर वाहर ठीक कर रहा था। वहां 4-5 और बाइक खड़ी कर भीड़ जमा कर रखी थी। सरगरा को कोरोना फाइटर्स टीम की सदस्या सोनिया सोनी ने समझाने का प्रयास किया तो वह अभद्रता करने लगा।  
सोनिया का आरोप है कि सरगरा पूर्व में भी कई बार लॉक डाउन का उल्लंघन कर चुका है। सरगरा, कोरोना फाइटर्स सोनिया के पीछे पत्थर लेकर दौड़ा और हमले की कोशिश की। आरोपित ने सोनिया को धमकी दी कि तुम मेरी गैंग की आंखों में  खटक रही हो । उसने परिवादिया और उसकी बेटी के साथ गलत करने की धमकी दी। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर सरगरा के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, लॉक डाउन का उल्लंघन और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपित राजू उर्फ राजकुमार सरगरा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 



 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज