एसडीएम ने 10 हजार की रिश्वत लेकर ड्राइवर को थमाई, ACB ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया

बाड़मेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार सुबह सरहदी बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी के एसडीएम को उनके ड्राइवर सहित 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी जोधपुर की स्पेशल टीम ने उसे ट्रैप किया. SDM सुनील कटेवा ने यह राशि एक मामले में स्टे प्रदान करने की एवज में ली थी. अपने कार्यालय में रिश्वत की राशि लेकर एसडीएम ने ड्राइवर को थमा दी थी, तभी ACB की टीम ने उन्हें पकड़ लिया. जोधपुर एसीबी की एक पखवाड़े में तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें तीन अधिकारी एसीबी की गिरफ्त में आए हैं.

ACB के एडिशनल एसपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित के मुताबिक, परिवादी एडवोकेट पप्पू राम व सह परिवादी पोपट राम के साथ जोधपुर में पेश हुआ था, उन्होंने शिकायत की थी कि परिवादी से जमीन में स्टे देने के लिए एसडीएम ने 10 हजार की रिश्वत मांगी थी. जिसका सत्यापन करवाने के बाद आज सुबह ट्रैप का आयोजन कर पप्पूराम को एसडीएम के पास भेजा गया. एसडीएम ने पप्पूराम से अपने कक्ष में 10 हजार रुपए लेकर उसे अपने ड्राइवर दुर्गाराम को सौंप दिए. दुर्गाराम यह राशि ले गया और अपने वाहन के अगले डेस्क बोर्ड पर रख दिए. इसके बाद हमने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. एसडीम कटेवा ने खुद को बचाने के लिए रिश्वत लेने के बाद फौरन अपने ड्राइवर को वह राशि दे दी थी. एसीबी ने ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.वही एसीबी द्वारा आरोपी एसडीम से पूछताछ की जा रही है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत