बेरोक-टोक शराब ठेका संचालने के बदले आबकारी निरीक्षक ने दलाल के मार्फत ली 15 हजार रुपये की रिश्वत, दोनों गिरफ्तार
भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को आबकारी निरीक्षक आशीष शर्मा व दलाल अर्पित उर्फ चिंकू उफ्र यजूवेंद्र को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आबकारी निरीक्षक ने यह रिश्वत शराब ठेकेदार के एक रिश्तेदार से बेरोकटोक शराब ठेका संचालन के बदले ली। जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में में हुई इस कार्रवाई के बाद कर्मचारियों में खलबली मच गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें