एक माह बाद भी दुष्कर्म पीडि़ता को न्याय नहीं दिला पाई करेड़ा पुलिस, 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होने पर एसपी दफ्तर के बाहर बैठेगी भूख हड़ताल पर


 भीलवाड़ा हलचल। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों व सरकार के महिला उत्पीडऩ मामलों में त्वरित कार्रवाई के आदेशों को करेड़ा पुलिस नजर अंदाज कर रही है। पुलिस ऐसे ही एक मामले में एक माह बीत जाने के बाद भी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। ऐसे में मजबूरन पीडि़ता को लंबी दूरी तय कर गांव से शहर आकर कलेक्टर व एसपी से न्याय की गुहार लगानी पड़ी। साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि अगर 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई तो पीडि़ता अपने परिजनों के साथ एसपी दफ्तर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ जायेगी। 
 पीडि़ता ने कलेक्टर-एसपी को दी रिपोर्ट में बताया कि उसने 13 जनवरी को मुकेश रायका व बाबूलाल लाल रायका निवासी बरावलों का खेड़ा के खिलाफ रिपोर्ट दी। पीडि़ता का कहना है कि उसके पति को पुलिस ने 23 जुलाई 20 को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दस दिन बाद दोनों आरोपितों ने परिवादिया से यह कहते हुये कि अगर वह, उनसे संबंध बनायेगी तो  पति को जेल से छुड़वा देंगे। पीडि़ता ने मना किया तो भी दोनों आरोपित उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करते रहे। 18 अगस्त के आस-पास दोनों आरोपित पीडि़ता के घर गये और उससे कहा कि अगर वह संबंध नहीं बना सकती है तो रुपये देने पर वह पति को जेल से छुड़ा देंगे। रुपये नहीं होने की बात कहने आरोपितों ने पीडि़ता से  5 हजार रुपये, सेने-चांदी के गहने ले लिये। लेकिन पति को नहीं छुड़ाया और संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगे। इसके बाद 26 अगस्त के आस-पास आरोपितों ने परिवादिया को उसके घर जाकर कहा कि पति को छ़ुड़ा लाये हैं, जो स्कूल में है। यह कहकर महिला को आरोपित अपने साथ स्कूल में ले गये, जहां पति नहीं था। बाबू ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। मुकेश ने बाबू के मोबाइल से अश्लील फोटो ले रहा था। वीडियो भी बनाई। मुकेश ने भी दुष्कर्म की कोशिश की। 
पीडि़ता का कहना है कि एफआईआर के बाद पीडि़ता के बयान हो चुके हैं। करेड़ा पुलिस ने आरोपितों से सांठ-गांठ कर ली। इसी के चलते एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया। ऐसे में आरोपित निरंतर मुकदमा उठाने के लिए दबाव बनाकर धमकियां दे रहे हैंं। पीडि़ता ने कलेक्टर-एसपी को दी रिपोर्ट में बताया कि अगर 24 घंटे में दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पीडि़ता परिवार सहित एसपी दफ्तर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेगी। पीडि़ता ने अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार की है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत