घर में लगी आग, एक ही परिवार के 3 की मौत
गया। बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की झुलसकर मौत हो गई। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक, डिहुरी गांव में जगलाल मांझी अपने पूरे परिवार के साथ घर सो रहे थे, तभी उनके घर में आग लग गई। आग की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की। आग पर ग्रामीण जब तक काबू पाते तब तक घर में सोए जगलाल मांझी, देवंती देवी और मूंगिया देवी की मौत हो गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें