बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, राजस्थान में 603 और कनिष्ठ सहायकों की होगी नियुक्ति

 


जयपुर । राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बेरोजगारों को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा-2018 के चयनित 603 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है। सीएम गहलोत ने इस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के हित में अतिरिक्त पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। अब इन अभ्यर्थियों को विभाग आवंटित कर जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी। सीएम ने निर्देश दिए थे कि कुल विज्ञापित पदों में कमी के कारण चयन से वंचित रहे अभ्यर्थियों को भी शीघ्र नियुक्ति दी जाए।

प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रस्ताव के अनुसार जिन अतिरिक्त पदों पर नियुक्ति दी जानी है। उनमें वर्गवार सीटें आवंटित की गई है। इसमें सामान्य वर्ग के 105, अन्य पिछड़ा वर्ग के 436, अनूसूचित जनजाति के 38, अनुसूचित जाति के 12 तथा अति पिछड़ा वर्ग के 6 पद शामिल है। सीएम के इस निर्णय से विज्ञापित पदों के अनुरूप नियुक्ति मिल सकेगी।

बेरोजगार कर रहे थे मांग
बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में पदों की बढ़ोतरी की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि संशोधित विज्ञप्ति जारी कर पदों में बढ़ोतरी की जाए। इससे युवाओं को नौकरी के ज्यादा अवसर मिल सकेंगे। इस संबंध में सरकार को उन्होंने ज्ञापन भी दिया था। इसके बाद सीएम ने इस प्रस्ताव को अनुमति दी है। जिससे 603 अतिरिक्त पदों पर कनिष्ठ सहायकों की भर्ती का रास्ता साफ हो चुका है। माना जा रहा है कि जल्द ही इनके नियुक्ति आदेश जारी हो जाएंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना