राजस्थान: बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में चार सीटों के उपचुनाव पर हुआ मंथन, पूर्व सीएम राजे सहित कई दिग्गज रहे मौजूद

 

जयपुर // भाजपा में पूर्व मुख्यम़ंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया गुट के बीच जारी कोल्ड वॉर को थामने की कवायद की जा रही है। राजे समर्थक 20 विधायकों की चिट्ठी से पैदा हुए विवाद के बाद भाजपा कार्यालय में कोर ग्रुप की 3 घंटे तक बैठक हुई। इसमें वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं। राजे का दिल्ली से जयपुर आते वक्त रास्ते में जगह-जगह स्वागत के कारण वे तय वक्त पर जयपुर नहीं पहुंच सकीं, इस वजह से देरी से बैठक में शामिल हुईं। सतीश पूनिया के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद उनकी अध्यक्षता में किसी बैठक में वसुंधरा राजे पहली बार शामिल हुई हैं। कोर ग्रुप की बैठक में राजे के शामिल होने को भाजपा के भीतर चल रही खींचतान को कम करने से जोड़कर देखा जा रहा है। राजस्थान भाजपा में खेमेबंदी को लेकर पार्टी आलाकमान ने भी नाराजगी जताई थी। राजे और पूनिया खेमे के बीच चल रही खींचतान के बाद इस कोर ग्रुप की बैठक को अहम माना जा रहा है। पार्टी आलाकमान की तरफ से कोर ग्रुप की बैठक हर महीने करने के निर्देश हैं। जनवरी में गठन के बाद 24 जनवरी को पहली पहली बैठक हुई थी। तब वसुंधरा इसमें शामिल नहीं हुई थी। राजे नवंबर के बाद जयपुर आई हैं। वह करीब 6 महीने बाद भाजपा कार्यालय पहुंचीं हैं।कोर ग्रुप की बैठक में विधानसभा उपचुनावों में पार्टी की रणनीति पर चर्चा के साथ-साथ विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने को लेकर भी रणनीति बन रही है। हाईकमान की तरफ से गुटबाजी को पूरी तरह से खत्म करने के निर्देश हैं। क्योंकि, 4 उपचुनाव वाले इलाकों में भी पार्टी को गुटबाजी के कारण भितरघात से नुकसान का खतरा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत