कोटड़ी में होने वाले प्रांतीय पत्रकार अधिवेशन की तैयारियों का लिया जायजा

कोटड़ी में होने वाले प्रांतीय पत्रकार अधिवेशन की तैयारियों का लिया जायजा 
कोटड़ी-
कोटड़ी पत्रकार संघ के तत्वावधान में 07 मार्च रविवार को चारभुजानाथ मंदिर परिसर में होने वाले प्रांतीय पत्रकार अधिवेशन की तैयारियों के क्रम में जार व प्रेस क्लब भीलवाड़ा के पदाधिकारियों ने यहां पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा तैयारियों की रूपरेखा के बारे में विचार विमर्श किया।
आज जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन आफ राजस्थान के प्रदेश सचिव मूलचन्द पेसवानी, प्रेस क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष सुखवाल जाट, जार के जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा ने वहां पहुंच कर कोटड़ी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया तथा चारभुजा मंदिर परिसर में धर्मशाला में कार्यक्रम स्थल को चिन्हित किया। सभी पदाधिकारियों ने भगवान चारभुजानाथ मंदिर व सुठेपा के मानस सिद्व हनुमान मंदिर में मत्था टेककर कार्यक्रम की सफलता के लिए आर्शिवाद मांगा।
प्रेस क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष सुखपाल जाट ने बताया कि कोटड़ी में पहली बार होने वाले प्रांतीय पत्रकार अधिवेशन को लेकर क्षेत्र के पत्रकारों के साथ भीलवाड़ा शहर व ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों में उत्साह व्याप्त है। सभी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे है।
जार के जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन आफ राजस्थान व प्रेस क्लब भीलवाड़ा के सहयोग से कोटड़ी में जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन आफ राजस्थान का प्रांतीय अधिवेशन जिला ही नहीं प्रदेश के पत्रकारिता इतिहास में नवाचार पैदा करेगा तथा सकारात्मकता का संदेश देगा। 
इस अधिवेशन के संयोजक व जार के प्रदेश सचिव मूलचन्द पेसवानी ने कहा कि इस अधिवेशन में प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क  मंत्री रघु शर्मा सहित सांसद सुभाष बहेड़िया व जिले के विधायकों को आमंत्रित किया जा रहा है। एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जार के प्रदेश अध्यक्ष सहित देश के प्रखर पत्रकारों को भी बुलाया जा रहा है। 
कोटड़ी पत्रकार ंसघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने अब तक की तैयारियों की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष अनिता बबलू पोखरना बताया कि तैयारियों के लिए पत्रकारों की कमेटियां बनायी गयी है। सभी तैयारियों में लगे है। कार्यक्रम को भव्यता दी जायेगी। सचिव दिनेश पारीक ने आभार ज्ञापित किया।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा